कांग्रेस प्रवक्ता की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने मारी 8-10 गोलियां, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

कांग्रेस प्रवक्ता की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने मारी 8-10 गोलियां, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

कांग्रेस प्रवक्ता की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने मारी 8-10 गोलियां, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: June 27, 2019 7:42 am IST

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। ये घटना उस दौरान हुई जब विकास अपनी गाड़ी में बैठकर जिम जा रहे थे। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुंबई दौरे पर, सदस्यता अभियान को लेकर लेंगे बैठक, 13 करोड़ से 

पुलिस के मुताबिक जब कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम करने पहुंचे थे, और जैसे ही विकास गाड़ी से उतरे, वहां पहले से मौजूद हमलावरों ने गोलियां बरसा दी, और लगातार विकास चौधरी पर करीब 10 से 12 गोलियां दागी गई। लिहाजा फौरन उन्हें सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 ⁠

ये भी पढ़ें: बीजेपी की सदस्यता अभियान की बैठक निरस्त, राकेश सिंह ने आकाश विजयवर्गीय विवाद 

CCTV फुटेज में दो हमलावर विकास चौधरी के उपर गोली बरसाते नजर आए। उनके गर्दन और छाती पर गोली मारी गई है, और चार गोलियां उनके कार के शीशों पर भी लगी हैं। बता दे कि विकास चौधरी हरियाणा के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता थे वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इस बार विकास चौधरी फरीदाबाद सीट से चुनाव लड़ सकते थे


लेखक के बारे में