Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री पर फिर भड़की कांग्रेस प्रवक्ता, बोली- धिक्कार है, लानत है आप पर मोदी जी

PM Modi blamed for Manipur violence धिक्कार है, लानत है आप पर मोदी जी, दुर्भाग्य है आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं।

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 12:08 PM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 12:08 PM IST

Supriya Shrinate on Election Results

PM Modi blamed for Manipur violence: मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सत्र शुरू होने से पहले 8 मिनट 25 सेकंड बोले- और उनके पास मणिपुर के लिए सिर्फ 36 सेकंड थे? मणिपुर पर बोलने के बजाय आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर ताने देने लगे? घटना 77 दिन पुरानी है और आपको वाक़ई में अब पता चल रहा है इसके बारे में?

Read more: CG Weather Alert: प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, कई गांवों का टूटा संपर्क, स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश 

उन्होंने आगे कहा कि सच तो ये है कि इस हैवानियत के आप भी उतने ही ज़िम्मेदार हैं जीतने वीडियो में दिखने वाले दरिंदे। आज इस देश की हर औरत नंगा महसूस कर रही है। लगता है कोई शरीर ही नहीं आत्मा को भी नोच रहा हो। धिक्कार है, लानत है आप पर मोदी जी, दुर्भाग्य है आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें