जयपुर, 29 नवंबर (भाषा) कांग्रेस शासित कर्नाटक में सत्ता को लेकर खींचतान के बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को एक साथ नाश्ता किया। इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने यहां मीडिया से कहा,’शुभ संकेत है ये …कोई झगड़े है ही नहीं।”
गहलोत ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, “प्यार मोहब्बत की खबर नहीं बनती है, तलाक हो रहा हो तो खबर बनती है। यहां तलाक नहीं हो रहा है। प्यार मोहब्बत है।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा,“कांग्रेस राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में एकजुट है। ये तमाम बातें यूं ही हवा-हवाई चलती रहती हैं कि सरकार बनते समय क्या फैसला हुआ था और अब ढाई-ढाई साल का फ़ॉर्मूला लागू किया गया या नहीं।”
इससे पहले गहलोत ने यहां कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक में भाग लिया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर इसकी फोटो के साथ लिखा,’एसआईआर प्रक्रिया व लोकतंत्र की रक्षा में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एवं सभी बीएलए पूरी जिम्मेदारी व संकल्प के साथ जुटे हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।’
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान