राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बीच बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, इस वजह से पी. चिदंबरम को नहीं दे सकेगी राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष का पद
Congress will not give post of LOP to P. Chidambaram : मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के
Congress MP P. Chidambaram targets Manipur government
नई दिल्ली : Congress will not give post of LOP to P. Chidambaram : मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। 17 अक्टूबर को होने वाले इस चुनाव में अब खड़गे का मुकाबला शशि थरूर से होगा। खड़गे के नामांकन दाखिल करने के बाद से ही उनका कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। खड़गे के नामांकन दाखिल करने के बाद अब कांग्रेस के सामने एक और समस्या खड़ी हो गई है। यह समस्या है कि अगर खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बने तो राजयसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद किसे दिया जाए।
पी. चिदंबरम और दिग्विजय सिंह के नामों पर हो रही चर्चा
Congress will not give post of LOP to P. Chidambaram : बता दें कि इस पद के लिए दो नामों की चर्चा है, जिसमें पी. चिदंबरम और दिग्विजय सिंह शामिल हैं। चिदंबरम राज्यसभा में खड़गे के बाद कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता हैं। उनके बाद दिग्विजय सिंह का नंबर आता है। लेकिन, एक बात जो पी. चिंदबरम के राज्यसभा में एलओपी बनने की राह में रोड़ा बन सकती है, वह है उनका दक्षिण भारत से होना।
यह भी पढ़े : इस महीने सिर्फ 14 दिन ही होगा कामकाज, 17 दिन नहीं होगा काम, काम रहेगा प्रभावित
पार्टी सूत्रों ने कही ये बड़ी बात…
Congress will not give post of LOP to P. Chidambaram : कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ‘पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा में एलओपी, दोनों पदों पर दक्षिण भारतीय नेताओं की नियुक्ति कठिन होगी, ऐसे में जब लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी पूर्वी भारत से आते हैं। राहुल गांधी खुद केरल के वायनाड से लोकसभा के सदस्य हैं। उत्तर भारत, जो लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है, कांग्रेस के अंदर उसका प्रतिनिधित्व नहीं दिखेगा। यह 2024 के आम चुनावों के लिहाज से पार्टी के लिए कतई फायदे का सौदा नहीं होने वाला। हिंदी बेल्ट से किसी व्यक्ति को प्रतिनिधित्व देना जरूरी है और दिग्विजय सिंह इसके लिए सबसे मुफीद उम्मीदवार हो सकते हैं।’
खड़गे के सामने चुनाव नहीं लड़ सकता : दिग्विजय
Congress will not give post of LOP to P. Chidambaram : दिलचस्प बात यह है कि शुक्रवार दोपहर तक दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए पूरे जोश में दिखाई पड़ रहे थे। उन्होंने एक दिन पहले नामांकन पत्र लिया था और कल उसे दाखिल करने वाले थे। लेकिन, एक नाटकीय घटनाक्रम में वह अचानक मीडिया से मुखातिब हुए और ऐलान किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने वह चुनाव नहीं लड़ सकते, क्योंकि वह उनके लिए सम्माननीय और वरिष्ठ हैं। उन्होंने खड़गे का प्रस्ताव बनने की इच्छा जताई।

Facebook



