हैदराबाद, तीन अगस्त (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ता चार अगस्त को यहां से एक विशेष ट्रेन से रवाना होंगे और छह अगस्त को दिल्ली में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे। यह प्रदर्शन राज्य विधानमंडल द्वारा पारित पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी दिलाने की मांग को लेकर किया जाएगा।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि विशेष रेलगाड़ी सोमवार सुबह नौ बजे चरलापल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष बी. महेश कुमार गौड़ और कांग्रेस के राज्य मामलों की प्रभारी मीनाक्षी नटराजन के भी इसी ट्रेन से नागपुर तक यात्रा करने की उम्मीद है।
कांग्रेस ने पांच से सात अगस्त तक सिलसिलेवार विरोध प्रदर्शनों की योजना बनाई है।
पार्टी सांसद पांच अगस्त को संसद में पिछड़ा वर्ग विधेयक पर चर्चा की मांग के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे।
रेवंत रेड्डी और अन्य वरिष्ठ नेता लंबित विधेयकों के संबंध में ज्ञापन सौंपने के लिए सात अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगेंगे।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश