बदमाश को भीड़ से बचाकर पुलिस को सौंपने वाले कांस्‍टेबल को म‍िली पदोन्नति

बदमाश को भीड़ से बचाकर पुलिस को सौंपने वाले कांस्‍टेबल को म‍िली पदोन्नति

  •  
  • Publish Date - April 27, 2023 / 10:47 PM IST,
    Updated On - April 27, 2023 / 10:47 PM IST

जयपुर, 27 अप्रैल (भाषा) राजस्‍थान पुलिस के एक कांस्‍टेबल ने बदमाशों की गोलीबारी में घायल होने के बावजूद एक बदमाश को भीड़ से निकालकर पुलिस टीम को सौंप दिया, जिस लोग मारने को उतारू थे।

पुलिस प्रवक्‍ता ने बताया कि घटना बुधवार को राज्‍य के सुजानगढ़ कस्‍बे में हुई। तीन बदमाशों ने आभूषण की एक दुकान पर दिनदहाड़े गोलीबारी की तो वहां मौजूद कांस्टेबल रमेश साहस दिखाते हुए अकेले ही बदमाशों से भिड़ गया।

बदमाशों की गोलाबारी के दौरान कांस्‍टेबल रमेश की बांह में गोली लगी। रमेश की ओर से की गई गोलीबारी से घबराकर तीनों बदमाश भागने लगे। इनमें से एक बदमाश तेजपाल मेघवाल को कांस्टेबल ने वहां खड़े लोगों की सहायता से दबोच लिया।

दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से लोगों में काफी आक्रोश था। लोग बदमाश को मारने पर उतारू थे। वहीं गोली लगने से कांस्टेबल रमेश का हाथ घायल हो गया और उसमें से खून निकल रहा था। लेकिन उसने किसी तरह बदमाश को भीड़ से बाहर निकाल लिया और सूचना मिलने पर वारदात स्थल पर पहुंची टीम के सुपुर्द कर। बृहस्पतिवार को इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हो गया।

वहीं अधिकारियों ने अकेले ही बदमाशों का सामना करने और पकड़े गए बदमाश को भीड़ से बचाने वाले कांस्टेबल रमेश को ‘वीरता’ पदोन्नति दिए जाने सिफारिश की। पुलिस प्रवक्‍ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने कांस्टेबल रमेश के वीरतापूर्ण प्रदर्शन की सराहना। साथ ही बहादुरी के लिए कांस्टेबल को ‘वीरता पदोन्नति’ देने के भी निर्देश दिए।

प्रवक्‍ता के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती व पदोन्नति बीपी पाण्डे ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है।

भाषा पृथ्‍वी कुंज

जोहेब

जोहेब