अरुणाचल प्रदेश में स्थायित्व भंग करने के प्रयासों को विफल करने के लिए सतत सतर्कता जरूरी:राज्यपाल

अरुणाचल प्रदेश में स्थायित्व भंग करने के प्रयासों को विफल करने के लिए सतत सतर्कता जरूरी:राज्यपाल

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 08:30 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 08:30 PM IST

ईटानगर, 23 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के टी परनाइक ने मंगलवार को इस सीमावर्ती राज्य की स्थिरता को भंग करने के किसी भी प्रयास का मुकाबला करने के लिए निरंतर सतर्कता बरतने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने यहां लोक भवन में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को लोगों के बीच भय को दूर करने एवं विश्वास जगाने के लिए जन-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोग तभी प्रगति कर सकते हैं जब वे अपने घरों और समुदायों में सुरक्षित महसूस करें, विशेषकर संवेदनशील और सीमावर्ती क्षेत्रों में।

उन्होंने जिला प्रशासनों से निरंतर सतर्क और तत्पर रहने का आग्रह किया।

परनाइक ने चेतावनी दी कि ‘बाहरी ताकतें और पड़ोसी राज्यों के तत्व’ अशांति पैदा करने का प्रयास कर सकते हैं।

हाल में कथित पाकिस्तानी एजेंटों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए तैयारी एवं सतर्कता आवश्यक है।

इस बैठक में गृह मंत्री मामा नटुंग, मुख्य सचिव मनीष गुप्ता, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य पुलिस, असम राइफल्स, सीमा सड़क संगठन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रतिनिधि, तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

बयान में कहा गया है कि यह समीक्षा 26 जुलाई को नामसाई में आयोजित सुरक्षा बैठक के अनुवर्ती कार्रवाई के रूप में की गई थी।

गृह मंत्री ने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा उठाये गये प्रमुख कदमों के बारे में बताया।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव