Continuation of transfers continues in the state: देहरादून: नए साल में लगातार पुलिस विभाग में तबादले का सिलसिला जारी है। हाल ही में देहरादून जिले में 8 पुलिस उप निरीक्षकों का ट्रासफर किया गया है। इनमें उप निरीक्षक मोहन सिंह को सेलाकुई थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि, उप निरीक्षक प्रवीण सैनी को विकासनगर के कुल्हाल भेजा गया है। इसके अलावा अन्य नाम भी शामिल हैं। यह भी पढ़े : इस शहर में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू, इन चीजों पर लगाई गई पाबंदी, इस वजह से लिया गया फैसला देहरादून एसएसपी के द्वारा पुलिस महकमे में तबादले किए गए Continuation of transfers continues in the state: नए साल में उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। एक बार फिर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए है। देहरादून एसएसपी के द्वारा पुलिस महकमे में तबादले किए गए हैं। जिनमें एसएसपी के द्वारा उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी किए गए है। यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए है। इससे पहले आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। [gallery size="full" ids="1355109"] यह भी पढ़े : MG Hector 2023: बीवी से ज्यादा बात मानती है ये ‘कार’, सिर्फ एक आवाज में हो जाते हैं ये काम इससे पहले आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए Continuation of transfers continues in the state: आदेश के मुताबिक 2 पीसीएस अधिकारी को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है, जिसमें पीसीएस हिमांशु कफलिटया को डिप्टी कलेक्टर चंपावत से हटाकर उन्हें डिप्टी कलेक्टर चमोली नियुक्त किया गया है। इसके अलावा परितोष वर्मा को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर से हटा का डिप्टी कलेक्टर नैनीताल नियुक्त किया गया है। रिलीज आदेश के तहत ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करते हुए इसकी सूचना कार्मिक और सतर्कता अनुभाग 1 को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।