Villagers facing water problem due to stoppage of nal-jal yojana
एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर देहा माफी में सरकारी हैंडपंप से पानी लेने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय दबंगों ने 40 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे इस घटना में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार घटना 15 अप्रैल की है, जब दबंगों ने पीट-पीटकर साधना(40) नामक महिला को घायल कर दिया, जिसको आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में महिला के पति रिंकू की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृत साधना और आरोपी दोनों एक ही जाति के हैं।
Read More : छत्तीसगढ़ में गर्मी का सितम, गर्म हवाओं के थपेड़ों से परेशान हुए लोग, सीएम भूपेश ने की ये अहम अपील
घटना की जानकारी देते हुए रिंकू ने बताया कि 15 अप्रैल को उसकी पत्नी साधना सरकारी हैंडपंप से पानी भर रही थी, तभी तीन व्यक्ति सुधीर कुमार, संदीप और उनके पिता प्रेमपाल आए और गाली गलौज करने लगे। रिंकू ने बताया कि जब उसने उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से रोका, तो उन्होंने गुस्से में उसे मारने के इरादे से लोहे की छड़ों से पीटा और उसके पैर भी तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि जब वह उसे बचाने के लिए दौड़ा तो उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी सरकारी हैंडपंप से पानी नहीं ले सकता और उस पर भी हमला किया।
स्थानीय लोग उनके बचाव में आए और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने आगरा के अस्पताल में रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को आगरा में उपचार के दौरान साधना की मौत हो गयी। रिंकू ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह अपनी पत्नी के उपचार के लिए बाहर था, तब दबंगों ने दो दिन पहले उसके घर में आग लगा दी और सारा सामान जल गया था। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धनंजय कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में प्राथमिकी पहले दर्ज की गई थी और प्राथमिकी में महिला की मौत से संबंधित धाराओं को भी जोड़ा जा रहा है।