More than 400 Hindus converted in Meerut
More than 400 Hindus converted in Meerut: मेरठ। धर्म परिवर्तन को लेकर लगातार मामला बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे ही एक मामला मेरठ से आया जिसमें धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपियों में महिलाएं भी शामिल थीं। फिलहाल इस मामले में नौ लागों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है। यह जानकारी पुलिस ने यहां शनिवार को दी। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि धर्म परिवर्तन को लेकर थाने में शिकायत मिली थी, जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकार ब्रह्मपुरी को दी गई थी। सजवाण ने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना ब्रह्मपुरी में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया गया और फिलहाल जांच जारी है। शिकायत मंगतपुरम बस्ती के कुछ व्यक्तियों द्वारा दी गई थी।
Read more: Rashmi Desai: एक्ट्रेस ने जालीदार ड्रेस पहनकर तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें
देवी देवताओं की पूजा करने से रोक रहे लोग
लोगों का आरोप हैं कि 400 लोगों को प्रभाव में लेकर धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी में हैं। हमें अपने देवी देवताओं की पूजा करने से रोक रहे हैं। उनकी फोटो घरों से हटाने का दबाव बना रहे हैं। जबरन धर्म परिवर्तन को रोका जाए, सनातन धर्म को मानने वालों को उनके धर्म का पालन करने दिया जाए।
पुलिस ने बताया कि शिकायकर्ताओं के अनुसार कुछ लोगों ने क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को कोरोना काल के दौरान कुछ वित्तीय सहायत दी थी। पुलिस ने बताया कि शिकायकर्ताओं के अनुसार इसके बाद आरोपियों ने इन लोगों पर धर्म अपनाने का दबाव डाला।
More than 400 Hindus converted in Meerut: पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ताओं के अनुसार,”आरोपियों द्वारा मंगतपुरम कालोनी के लोगों के घरों से हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर भी बाहर फेंकी जा रही है। विरोध करने पर अथवा घटना की शिकायत किसी अधिकारी से करने पर आरोपी चाकू-डन्डे लेकर घर आकर जान से मारने की धमकी देते हैं।”
हालांकि तहरीर में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि कुल कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता दीपक शर्मा का कहना है कि मंगतपुरम बस्ती में रहने वाले 100 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है।