झांसी (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) झांसी शहर में लक्ष्मी ताल में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान दोस्त को बचाने की कोशिश में 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। विवाह पंचमी के अवसर पर गुदरी मोहल्ले के एक मंदिर में गणेश मूर्ति स्थापित की गई थी और पूजा-पाठ व उत्सव के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाया गया था।
जानकारी के मुताबिक, सौरभ पटवा का बेटा युवराज (14) और उसका दोस्त शुभ अग्रवाल (11) अन्य लोगों के साथ विसर्जन के लिए लक्ष्मी ताल पहुंचे थे।
उसने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से शुभ पानी में गिर गया। उसे मुश्किल में देखकर युवराज भी तुरंत तालाब में कूद गया।
पुलिस ने बताया कि जब दोनों बच्चे डूबने लगे तो पास खड़ी एक महिला ने अपना दुपट्टा पानी में फेंककर उन्हें बचाने का प्रयास किया।
उसने बताया कि शुभ किसी तरह दुपट्टा पकड़ने में सफल रहा और सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन युवराज गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
कोतवाली प्रभारी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने युवराज को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित परिवार ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
भाषा सं जफर
सिम्मी खारी
खारी