स्कूल-कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 112 छात्र मिले पॉजिटिव, ओमिक्रॉन की दहशत के बीच संक्रमण में तेजी

ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत के बीच कर्नाटक के एक शासकीय स्कूल और तेलंगाना के एक मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट के मामले सामने आए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 6, 2021 / 04:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

corona blast in school

*IBC24 के समाचार  WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

चिकमंगलुरु/करीमनगर। ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत के बीच कर्नाटक के एक शासकीय स्कूल और तेलंगाना के एक मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट के मामले सामने आए हैं। कर्नाटक के चिकमंगलुरु में एक सरकारी आवासीय स्कूल के 59 छात्र के साथ ही 10 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, तेलंगाना के करीमनगर के चलमेडा आनंद राव मेडिकल साइंसेज इंस्टीट्यूट में 43 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाएगी

कर्नाटक के चिकमंगलुरु के शीर्ष जिला अधिकारी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं और एक एम्बुलेंस को स्टैंडबाई पर रखा गया है। इस बीच स्कूल, जिसमें 450 निवासी छात्र नामांकित हैं, को सील कर दिया गया है और इसे सेनिटाइज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्रों और कर्मचारियों को छात्रावास के एक हिस्से में क्वॉरंटीन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल की पहल पर एनटीपीसी लारा के 49 भू-विस्थापितों को दिया गया नियुक्ति पत्र, सीएम ने कहा- प्राथमिकता के आधार पर दी जाए नौकरी

वहीं, तेलंगाना के बोमक्कल गांव के मेडिकल कॉलेज में 43 छात्रों में कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने रविवार को बताया कि फिलहाल कॉलेज की ओर से बाकी जानकारी दी जानी है। तेलंहाना में सोमवार तक कोरोना के कुल 3 हजार 787 एक्टिव केस थे। वहीं, अभी तक राज्य में कोरोना से कुल 3 हजार 999 मरीजों की जान जा चुकी है।