CG Corona Update/ Image Source: File
नई दिल्ली : New Corona Cases In India : देश में पिछले कुछ समय से एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। भारत में कोरोना के ने वेरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में अबतक JN.1 वेरिएंट के 63 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे अधिक मामले गोवा से आए हैं। गोवा में इस वेरिएंट के 34 केस सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 9, कर्नाटक से 8, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं। देश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर चार हजार के पार पहुंच गई है।
New Corona Cases In India : बता दें कि, कोरोना का नया सब वेरिएंट JN.1 देश में तेजी से फ़ैल रहा है। पूरे देश में कोरोना के नए मामलों में लगातर वृद्धि हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को देश भर में कोरोना के 656 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,054 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में केरल में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,33,334 हो गई।
New Corona Cases In India : हाल ही में भारत समेत दुनिया भर में कोविड के मामलों में फिर से मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है, और इसके पीछे सब वेरिएंट JN.1 जिम्मेदार बताया जा रहा है। JN.1 ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है जो मजबूत इम्यूनिटी वालों को भी आसानी से संक्रमित कर सकता है। यह ओमिक्रॉन का ही एक वंशज है, हालांकि इसके कुछ अलग लक्षण और गतिविधियां देखी जा रही हैं।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने इसे यूएस में सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैरिएंट बताया है। विशेषज्ञों का कहना है कि हमें सतर्क रहने की आवश्यकता, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।