Active Corona patients in India, central govt gave this instruction

देश में तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के मरीज, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए ये अहम निर्देश

Corona patients are increasing in India, central govt gave this instruction

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : January 18, 2022/5:59 am IST

नई दिल्लीः Active Corona patients in India देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी कोरोना की जद में आ रहे है। देश के कई राज्यों की सरकारों ने कोरोना की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू सहित कई सारी पाबंदियां लगाई है। इसी बीच अब भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य़ मंत्रालय ने कहा है कि कई क्षेत्रों में संक्रमण दर में इजाफा हो रहा है। इसके मद्देनजर तुरंत टेस्टिंग बढ़ाया जाए।

Read more : सेंट्रल रेलवे में नौकरी का मौका, 2422 पदों पर निकली है भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Active Corona patients in India बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आए है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई। संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,891 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,36,628 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.62 प्रतिशत है। देश में 230 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है।

Read more : इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जा सकते हैं इस टीम के कप्तान 

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 80,287 की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं, 310 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,761 हो गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है।

 
Flowers