फिर लौट रहा कोरोना, एक ही स्कूल की 288 छात्राएं संक्रमित, इस राज्य में सामने आए 5 हजार से ज्यादा मामले

आज सामने आए नए मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि एक दो राज्यों को छोड़कर देश में कोरोना के मामले कम है।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2021 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना फिर से लौट रहा है। दरअसल आज सामने आए नए मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि एक दो राज्यों को छोड़कर देश में कोरोना के मामले कम है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 3 से 4 दिनों के बाद बढ़ सकता है ठंड, जानिए क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 8,488 कुल मामले सामने आए। इनमें से केरल के 5,080 मामले शामिल है। इस दौरान केरल में 7,908 लोग डिस्चार्ज हुए और 40 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

यह भी पढ़ें:  24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान का सिस्टम

वहीं देशभर में 12,510 लोग डिस्चार्ज हुए और 249 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। देश में अब सक्रिय मामले 1,18,443 है।

तेलंगाना के इस स्कूल के 288 छात्र संक्रमित
रविवार को तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी रेजीडेंशियल स्कूल की 288 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षकों सहित सभी स्कूली छात्राओं और कर्मचारियों के सामूहिक कोविड टेस्ट करने का निर्णय लिया है. बता दें कि, इस रेजीडेंशियल स्कूल में 575 विद्यार्थी हैं।

यह भी पढ़ें:  गाड़ी है या बैलगाड़ी? एक बाइक पर सवार होकर चल रहे थे 5 युवक, पुलिस ने दबोचा