तीसरी लहर की दस्तक? पिछले पांच दिन में इतने बच्चे हुए कोरोना संक्रमित |corona third wave in india? Reported 242 Minor Corona Positive in Tamil Nadu

तीसरी लहर की दस्तक? पिछले पांच दिन में इतने बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

तीसरी लहर की दस्तक? corona third wave in india? Reported 242 Minor Corona Positive in Tamil Nadu

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : August 12, 2021/8:56 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। कुछ राज्यों में स्कूलों को भी खोल दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। दरअसल बेंगलुरू में बीते 5 दिनों में लगभग 242 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ये कहा है कि ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं।

Read More: 58 पुलिस थानों को मच्छर पनपने की वजह से भेजा गया नोटिस, एक पर किया गया चालान

भारी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरी लहर की दस्तक जल्द ही हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को पूरे प्रदेश में 1,338 नए संक्रमित पाए गए थे और 31 लोगों की मौत हो गई।

Read More: भाजपा नेता के कथित सेक्स टेप से मचा सियासी बवाल! आप नेता बोले- 15 अगस्त को जारी करेंगे पूरा वीडियो