चंडीगढ़, 17 दिसंबर (भाषा) पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह से जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य भर में स्थापित 154 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतपत्रों की गिनती शुरू हुई।
पंजाब में 14 दिसंबर यानी रविवार को 22 जिला परिषदों के 347 क्षेत्रों और 153 पंचायत समितियों के 2,838 क्षेत्रों में सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इस चुनाव में 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया और 9,000 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
पटियाला में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें पटियाला-नाभा रोड स्थित एक मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
शिअद नेता जसपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के बेटे राहुल सैनी मतगणना केंद्र के अंदर मौजूद थे लेकिन विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों को प्रवेश नहीं दिया गया।
विपक्षी नेताओं ने पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित कराने के लिए चुनाव प्राधिकारियों से तत्काल कदम उठाने की मांग की।
इस बीच, पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर ने आरोप लगाया कि घनौर स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज में शंभू ब्लॉक की मतगणना के दौरान वर्तमान विधायक गुरलाल सिंह घनौर बिना अनुमति के मतगणना केंद्र में प्रवेश कर गए।
जलालपुर ने आरोप लगाया कि वैध पास होने के बावजूद उन्हें और उनके मतगणना एजेंट को बाहर रोक दिया गया, जबकि विधायक को अंदर जाने दिया गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने पार्टी चिह्नों पर चुनाव लड़ा।
विपक्षी दलों कांग्रेस और शिअद ने सत्तारूढ़ ‘आप’ पर 14 दिसंबर को मतदान के दौरान ‘‘खुलेआम धांधली’’ करने का आरोप लगाया था।
इससे पहले भी दोनों दलों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर उनके उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोकने और नामांकन खारिज कराने का आरोप लगाया था।
भाषा सिम्मी शोभना
शोभना