राजस्थान के जालोर जिले में सड़क हादसे में दंपति और उनकी बेटी की मौत
राजस्थान के जालोर जिले में सड़क हादसे में दंपति और उनकी बेटी की मौत
जयपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के जालोर जिले में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को सड़क हादसे में एक दंपति और उनकी चार साल की बेटी की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सांचौर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह हादसा सांचौर के पास हुआ, जब गलत दिशा से आ रही एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) दूसरी कार से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जसोल निवासी अरुण भाई (35), उनकी पत्नी वंदना (33) और उनकी बेटी धीयारा (4) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में अरुण के चचेरे भाई और उनके बेटे के साथ-साथ दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सांचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी

Facebook



