Couple commits suicide: प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की खुदकुशी, रिश्ते में जीजा साली लगते थे दोनों
Couple commits suicide: गाजियाबाद जिले के उजैड़ा गांव के निवासी 32 वर्षीय आशीष का मेरठ की रहने वाली 19 वर्षीय अंशिका से प्रेम संबंध था। उनके मुताबिक, अंशिका रिश्ते में आशीष की साली लगती थी और दोनों सोमवार से अपने-अपने घरों से लापता थे।
UP Crime News/ image source: IBC24 File Photo
- रिश्ते में आशीष की साली लगती थी अंशिका
- उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को दोनों की मौत
- सोमवार से अपने-अपने घरों से लापता थे दोनों
नोएडा: Couple commits suicide: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में दादरी बाईपास के पास एक प्रेमी जोड़े ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते यह कदम उठाया है।
रिश्ते में आशीष की साली लगती थी अंशिका
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि गाजियाबाद जिले के उजैड़ा गांव के निवासी 32 वर्षीय आशीष का मेरठ की रहने वाली 19 वर्षीय अंशिका से प्रेम संबंध था। उनके मुताबिक, अंशिका रिश्ते में आशीष की साली लगती थी और दोनों सोमवार से अपने-अपने घरों से लापता थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार शाम दोनों घर से भागकर नोएडा पहुंचे और थाना बादलपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर धूम मानिकपुर गांव के समीप दादरी बाईपास के नजदीक स्थित एक दुकान पर रुके और देर रात दोनों ने कथित रूप से एक साथ जहर खा लिया, जिससे वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को दोनों की मौत
Couple commits suicide: भड़ाना ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में बादलपुर में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Raipur News: रायपुर जेल में फिर गैंगवार, इस फेमस हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जेल के अंदर जानलेवा हमला
- UPPSC Vacancy 2025: इन विभागों में निकली सरकारी नौकरी, 2158 पदों पर हो रही भर्ती, 1.77 लाख तक मिलेगी सैलरी

Facebook



