Breaking news 01
अमृतसर: पंजाब में अमृतसर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक कार और स्कूल बस के बीच टक्कर में जम्मू के रहने वाले दंपत्ति की मौत हो गई और दस बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, निजी स्कूल बस सोहिया गांव के पास लेन बदलने की कोशिश रही थी, लेकिन इस दौरान बस चालक ने पीछे से आ रही कार को नहीं देखा और दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई।
उन्होंने कहा कि बस चालक की लापरवाही के चलते दुर्घटना हुई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर के दौरान पीछे सा आ रहे बालू से लदे ट्रक के चालक ने अपने वाहन को ब्रेक लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन उसका वाहन फिसलकर पलट गया, जिसमें वह घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि बस चालक घायल बच्चों को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। बच्चों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी जान खतरे से बाहर बताई गई है।