Couple Romance in Running Car: चलती कार में रोमांस कर रहे थे कपल, पीछे वाली कार के ड्राइवर ने वीडियो रिकॉर्ड करके कर दिया वायरल
Couple Romance in Running Car: चलती कार में रोमांस कर रहे थे कपल, पीछे वाली कार के ड्राइवर ने वीडियो रिकॉर्ड करके कर दिया वायरल
नई दिल्ली: Couple Romance in Running Car आजकल सोशल मीडिया पर सेक्सी डांस वीडियो का काफी क्रेज है। आए दिन लोग जबरदस्त डांस के सेक्सी वीडियो अपलोड करते हैं और दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। लड़कियां अपने लुक और डांस से लोगों को दीवाना बना रही हैं। सोशल मीडिया में ऐसे ही कई सेक्सी और बोल्ड वीडियो लगातर वायरल भी होते हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे।
Couple Romance in Running Car वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैें कि सड़क पर एक कार जा रही है और कार के अंदर बैठे कपल रोमांस कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि कार में दो उम्रदराज कपल बैठे हुए हैं, जिसमें महिला अपने साथ अधेड़ को किस करते हुए नजर आ रही है। महिला एक के बाद एक युवक को कई बार किस करती है। कार में कपल के रोमांस का वीडियो पीछे चल रहे कार वाले ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये कार हरियाणा की है। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि घटना किस शहर की है, लेकिन कार का नंबर झज्जर का है। फिलहाल वीडियो तो वायरल हो चुका है और लोग इस कपल पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
चलती कार में अश्लीलता !!
जिंदगी के मजे तो अंकल ही ले रहे है !! #viralvideo #trendingvideo pic.twitter.com/ICnUiuNEpO
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 8, 2024

Facebook



