दो महिलाओं का सिर काट कर दी बलि, गरीबी दूर करने कपल ने किया ये काम, ऐसे हुआ खुलासा

Couple sacrificed two women : दो महिलाओं का सिर काट कर दी बलि, गरीबी दूर करने कपल ने किया ये काम, ऐसे हुआ खुलासा

  •  
  • Publish Date - October 11, 2022 / 02:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली। two woman Murder :  केरल में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है। एक कपल ने दो महिलाओं की बलि दे दी। लंबी जांच के बाद पुलिस ने कपल के खौफनाक वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया कि पहले महिलाओं की गला रेतकर हत्या की। इसके बाद उन्हें खेत में दफना दिया।

यह भी पढ़ें :  घर में गोलीबारी! एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप

two woman Murder :  बता दें कि केरल के त्रिरुवल्ला में यह चौंकाने वाला सामने आया है। मृतक महिलाओं के नाम रोसेलिन और पद्मा बताए जा रहे हैं। कपल ने खुलासा किया है कि अपनी गरीबी दूर करने के लिए इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि दो महिला काम की तलाश में घर से निकली थी लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। दोनों के लापता की शिकायत दर्ज थी। इनमें से एक महिला जून से जबकि दूसरी सितंबर से लापता थी।

यह भी पढ़ें :  दक्षिण-पूर्व नाइजीरिया में बाढ़ के बीच नौका पलटी, 76 लोग लापता

two woman Murder :  पुलिस जब दोनों के लापता होने के केस में जांच कर रही थी तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को पता चला कि महिलाओं की बलि दी गई है। पुलिस ने इस मामले में त्रिरुवल्ला के रहने वाले भगावल सिंह और उसकी पत्नी लीला और एक अन्य आरोपी शिहाब को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की। जिसमें हत्या का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के व्यक्ति को तेलंगाना में किया गया गिरफ्तार, नक्सलियों से जुड़े होने के का है आरोप

पैसा का लालच देकर तिरुवल्ला लाया

जानकारी के अनुसार शिहाब पर कथित तौर पर महिलाओं को लालच देकर तिरुवल्ला लाने का आरोप है। पुलिस की माने तो महिलाओं को एर्नाकुलम से तस्करी कर लाया गया था, दोनों की हत्या तिरुवल्ला में की गई। पुलिस कमिश्नर सी एच नागाराजू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मानव बलि देने की आशंका जताई जा रही है। हम महिलाओं के शवों को बरामद करने के लिए जांच कर रहे हैं। महिलाओं का सिर काट कर हत्या की गई है और उनके शरीर को पठानमथिट्टा के एलंथूर में दफनाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

और भी है बड़ी खबरें…