आयेशा सुल्ताना के विरुद्ध राजद्रोह के मामले में सुनवाई पर रोक से अदालत का इनकार

आयेशा सुल्ताना के विरुद्ध राजद्रोह के मामले में सुनवाई पर रोक से अदालत का इनकार

  •  
  • Publish Date - July 2, 2021 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

कोच्चि, दो जुलाई (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने लक्षद्वीप की फिल्मकार आयेशा सुल्ताना के विरुद्ध दर्ज राजद्रोह के मामले की सुनवाई पर रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।

कवरत्ती पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने के लिए सुल्ताना ने याचिका दायर की थी। इस याचिका पर विचार करते हुए अदालत ने कहा कि मामले की जांच प्रारंभिक चरण में है तथा जांच पूरी करने के लिए अधिक समय लग सकता है।

मामले की सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार करते हुए अदालत ने लक्षद्वीप प्रशासन को जांच का विवरण सौंपने का आदेश दिया। अदालत ने गत सप्ताह राजद्रोह के मामले में सुल्ताना को अग्रिम जमानत दे दी थी।

भाषा यश मनीषा अनूप

अनूप