1603 new cases of covid in Delhi

Covid-19 : राजधानी में कोविड के 1,603 नये मामले, 26.75 प्रतिशत हुई संक्रमण दर, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

1603 new cases of covid in Delhi : दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के1,603 मामले दर्ज किये गये और संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत रही...

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2023 / 12:33 PM IST, Published Date : April 20, 2023/10:12 pm IST

1603 new cases of covid in Delhi : नयी दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के1,603 मामले दर्ज किये गये और संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत रही, वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से सामने आई।

read more : CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी सनराइजर्स, धोनी के पास नंबर वन बनने का मौका, जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैदराबाद… 

1603 new cases of covid in Delhi ; आंकड़ों के अनुसार तीन और लोगों की मृत्यु के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,581 पहुंच गयी। राजधानी में कोविड के लिए विशेष रूप तैयार किए गए 7,976 बिस्तर में से 390 पर मरीज थे।

read more : किन्नर के घर पर हो गया कांड, घर की छत तोड़कर आए अंदर, फिर…

1603 new cases of covid in Delhi : दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से छह लोगों की मृत्यु हो गयी थी, वहीं संक्रमण के 1,757 नये मामले सामने आये थे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें