देश के इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, मौत के मामलों ने डराया, देखें आंकड़ें

corona case in india : राजधानी में 3.57 दैनिक संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 498 नए मामले सामने आये और इस दौरान एक मरीज़ की मौत हो गयी

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 11:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

21 thousand corona patients

नयी दिल्ली/कोलकाता/चेन्नई, 17 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 3.57 दैनिक संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 498 नए मामले सामने आये और इस दौरान एक मरीज़ की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,44,015 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या 26,292 हो गयी।

यह भी पढ़ें: घर में सो रहा था परिवार, तभी अचानक उठने लगी आग की लपटें, महिला और उसके दो नाबालिग बेटे जिंदा जले

दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 491 मामले मिले थे और संक्रमण दर 3.48 दर्ज की गयी थी। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 1,974 तक पहुंच गयी। इसी बीच पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 2,659 मामले दर्ज किए गए, जिससे यहां अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 20,70,858 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  एक अगस्त से नहीं होगी इन फिल्मों की शूटिंग, निर्माताओं ने इस वजह से लिया फैसला

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के कारण पांच मरीज़ों ने दम तोड़ दिया और अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 21,276 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले एक दिन में 2,476 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी। इसके साथ ही यहां कुल 20,18,791 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत से गदगद हुए सीएम शिवराज, प्रदेश की जनता को दिया धन्यवाद

राज्य में इस समय कोविड-19 के 30,791 मरीज़ मौजूद हैं। तमिलनाडु से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,316 मामले दर्ज किए गए, जिसमें एक मरीज़ महाराष्ट्र से लौटा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों के साथ ही अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों का आंकड़ा 35,17,777 पर पहुंच गया। संक्रमण के कारण रविवार को एक मरीज़ ने दम तोड़ दिया और इसके साथ ही मृतकों की संख्या 38,030 पर पहुंच गयी। राज्य में कोविड-19 के 17,085 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं।

और भी है बड़ी खबरें…