Covid 19 Cases in India Today : भारत में 1000 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, मिल रहे कोरोना के 2 नए वैरिएंट के केस, जानिए किस राज्य में कितने मरीज

Covid 19 Cases in India Today : भारत में 1000 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, मिल रहे कोरोना के 2 नए वैरिएंट के केस, जानिए किस राज्य में कितने मरीज

Covid 19 Cases in India Today : भारत में 1000 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, मिल रहे कोरोना के 2 नए वैरिएंट के केस, जानिए किस राज्य में कितने मरीज

Covid 19 Cases in India Today : भारत में 1000 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा / Image Source: File

Modified Date: May 26, 2025 / 01:34 pm IST
Published Date: May 26, 2025 1:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत में 1000 से अधिक कोरोना एक्टिव केस
  • WHO ने LF.7 और NB.1.8 वैरिएंट को “निगरानी योग्य” श्रेणी में रखा
  • कोविड वैक्सीन अब भी असरदा

नई दिल्ली: Covid 19 Cases in India Today  भारत सहित दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। भारत में भी कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा मामले केरल में पाए गए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। हालांकि सरकार की ओर से पहले ही कह दिया है कि कोरोना को लेकर हम पूरी तरह मुस्तैद हैं, हमारी तैयारी पूरी है।

Read More: Jabalpur Road Accident: नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा! ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Covid 19 Cases in India Today  मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मामले केरल में 430 में है, उसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली 104 एक्टिव केसों के साथ तीसरे स्थान है। जबकि कर्नाटक में 34 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 47 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि गुजरात में 76 नए मामले सामने आए हैं, अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 83 हो गई है। वहीं, हरियाणा में 8 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई है। वहीं, राजस्थान में 11 नए केस सामने आए हैं, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी 11 नए केस मिले हैं, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 12 हो गई है। साथ ही यूपी में 15 नए केस मिले हैं।

 ⁠

वहीं, पुडुचेरी में एक मरीज ठीक हो कर घर चला गया है। अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई है। साथ ही सिक्किम में भी एक मरीज ठीक होकर घर चला गया है, जिसके बाद ये राज्या कोरोना मुक्त हो चुका है। इलके अलावा कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, जैसे अंडमान और निकोबार, असम, बिहार आदि में भी कोई एक्टिव केस नहीं है। अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कड़ी नजर रख रहा है। साथ ही इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की थी, जिसमें लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर ना जाने की सलाह दी गई थी।

Read More: Ashok Leyland Share: बोनस का तोहफा, मुनाफे में धमाका, अशोक लेलैंड ने किया 1:1 बोनस का ऐलान 

विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो इन दिनों सामने आए कोरोना के वायरस नए वेरिएंट के हैं। WHO कोरोना के नए वेरिएंट को LF.7 और NB.1.8 सब-वैरिएंट को निगरानी में रखे जाने वाले वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया है। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने अब तक इन दोनों वैरिएंट को चिंताजनक नहीं बताया है। लेकिन LF.7 और NB.1.8 ही वे वैरिएंट हैं जो कथित तौर पर चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार रहे हैं। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में तमिलनाडु में NB.1.8.1 वैरिएंट का एक मामला सामने आया था, जबकि मई में गुजरात में LF.7 वैरिएंट के चार मामले सामने आए थे। लेकिन भारत में अब भी कोरोना संक्रमण के लिए JN.1 वैरिएंट ही सबसे अधिक जिम्मेदार बना हुआ है। भारत में टेस्ट होने वाले कोविड सैंपल्स में से 53% में JN.1 वैरिएंट ही संक्रमण का कारण है, इसके बाद BA.2 की उपस्थिति 26% तथा अन्य ओमिक्रॉन सब-लीनिएज की उपस्थिति 20% है।

ये दोनों वैरिएंट अधिक संक्रामक हैं, लेकिन अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ये पिछले ओमिक्रॉन स्ट्रेन की तुलना में ज्यादा गंभीर बीमारी या अधिक मृत्यु दर का कारण बनते हैं। NB.1.8.1 और LF.7 से संक्रमित मरीजों में लक्षण हल्के ही देखे गए हैं, जो सामान्य सर्दी या हल्के फ्लू के समान होते हैं। दूसरी ओर, वायरस के खिलाफ कोविड वैक्सीन अब भी लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है। कोविड वैक्सीन लगवाने वाले इन दोनों वैरिएंट से संक्रमित होने के बावजूद गंभीर बीमारी का सामना करने से बच सकते हैं। इसलिए अगर आपने अब तक वक्सीनेशन नहीं कराया है, तो तुरंत करा लें।

Read More: Shahbaz Sharif in Turkey: एर्दोगन का अहसान चुकाने तुर्किये पहुंचे पाक PM शाहबाज शरीफ.. भारत के खिलाफ साथ देने पर कहा ‘शुक्रिया’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"