देश में 4,194 कोरोना के नए मामले.. एक्टिव मामले घटकर 42,219 हुए

कोविड-19 : देश में उपचाराधीन मामले घटकर 42,219 हुए

देश में 4,194 कोरोना के नए मामले.. एक्टिव मामले घटकर 42,219 हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: March 11, 2022 10:10 am IST

नई दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,194 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,84,261 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 42,219 हो गई।

पढ़ें- आधी रात पिता को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था पति.. दोनों ने गला घोंटकर कर दी हत्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 255 और मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,15,714 हो गई गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर सुधरकर 98.70 प्रतिशत हो गई है।

 ⁠

पढ़ेें- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं सीट से चुनाव हारे.. उधर सिद्धू ने पंजाब में ‘सरदारी’ के लिए ‘आप’ को दी बधाई 

मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,269 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.52 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत दर्ज की गयी।

पढ़ें- अब तक नहीं लगवाई वैक्सीन.. जोकोविच नहीं खेल सकेंगे इंडियन वेल्स.. अमेरिका यात्रा पर भी पाबंदी

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,26,328 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।

पढ़ें- Rakhi Sawant ने अपनी ग्लास से Urfi Javed को पिलाया जाम.. वीडियो देख लोग कह रहे कई तरह की बातें

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

 


लेखक के बारे में