कोविड मामले : केंद्र ने चार राज्यों को संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाने को कहा

कोविड मामले : केंद्र ने चार राज्यों को संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाने को कहा

  •  
  • Publish Date - April 8, 2022 / 09:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार ने केरल, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोराम को कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को नियंत्रित करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है। केंद्र ने यह सलाह कोविड-19 के दैनिक मामलों में इनके अधिक मामलों के मद्देनजर दी है।

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने रेखांकित किया कि चिंताजनक स्थिति वाले क्षेत्रों की नियमित निगरानी और लगातार कार्य अहम है और किसी भी तरह की लापरवाही महामारी प्रबंधन को लेकर अब तक मिली सफलता शून्य कर सकती है।

पत्र में राज्यों को पांच सूत्रीय रणनीति अपनाने की सलाह दी गई है जिनमें जांच, पता करना, इलाज, टीकाकरण और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार शामिल है। पत्र में साथ ही कहा गया है कि जहां पर नए मामले आ रहे हैं उन इलाकों की निगरानी जारी रखने और संक्रमण को रोकने की कोशिशों के प्रयास करने की जरूरत है, जहां संक्रमण के मामले आ रहे हैं वहां पर उचित संख्या में जांच कराने की जरूरत है।

भूषण ने कहा, ‘‘यह आवश्यक है कि राज्य कड़ी नजर रखे और संक्रमण फैलता देख संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाएं। जांच और निगरानी अब भी अहम है।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश