CP Radhakrishnan News: सीपी राधाकृष्णन के उम्मीदवारी के पीछे क्या ये हैं PM मोदी की रणनीति?.. आखिर किन वजहों से तय किया गया नाम?

सत्तारूढ़ भाजपा को लगता है कि आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन के नामांकन से विपक्ष का व्यापक, विशेषकर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक का समर्थन मिलेगा, लेकिन यह देखना बाकी है कि सोमवार को विपक्षी दल क्या रुख अपनाते हैं।

CP Radhakrishnan News: सीपी राधाकृष्णन के उम्मीदवारी के पीछे क्या ये हैं PM मोदी की रणनीति?.. आखिर किन वजहों से तय किया गया नाम?

CP Radhakrishnan News in Hindi || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 18, 2025 / 08:22 am IST
Published Date: August 18, 2025 8:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित।
  • भाजपा की दक्षिण भारत में सियासी पकड़ की कोशिश।
  • विपक्ष आज संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर करेगा चर्चा।

CP Radhakrishnan News in Hindi: नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए ने आगाम उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान दिया है। भाजपा के पूर्व सांसद और संघ से जुड़े सीपी राधकृष्णन का नाम नए उप राष्ट्रपति सह राज्यसभा के स्पीकर के लिए नामित किया गया है। वे फ़िलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल है।

READ MORE: Donald Trump News: ट्रंप का एक और बड़ा फैसला.. अब वीजा पर लगाई रोक, विदेश विभाग ने दी जानकारी

क्या है उम्मीदवारी के पीछे की सियासी रणनीति?

भाजपा ने इस बार भी चौंकाते हुए दक्षिण से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुनकर उत्तर और दक्षिण के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। सीपी राधाकृष्णन को चुनकर भाजपा ने दक्षिण में पैठ बढ़ाने, ओबीसी वोट बैंक को साधने और गठबंधन की एकजुटता को बनाए रखने की कोशिश की है। भाजपा का यह कदम तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठाया गया है। क्योंकि, सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के ओबीसी समुदाय से आते हैं।

 ⁠

आज विपक्ष भी तय करेगा नाम?

CP Radhakrishnan News in Hindi: विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता सोमवार सुबह उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन के नेता सोमवार सुबह 10.15 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे। यह बैठक सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद होगी। राधाकृष्णन तमिलनाडु से संबंध रखते हैं जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

हालांकि सत्तारूढ़ भाजपा को लगता है कि आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन के नामांकन से विपक्ष का व्यापक, विशेषकर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक का समर्थन मिलेगा, लेकिन यह देखना बाकी है कि सोमवार को विपक्षी दल क्या रुख अपनाते हैं।

READ ALSO: MP Weather Today Update: प्रदेश के 15 जिलों में होगी झमाझम बारिश.. नया सिस्टम एक्टिव, यात्रा से पहले देख लें कैसा रहेगा मौसम

जेपी नड्डा ने किया नाम का ऐलान

CP Radhakrishnan News in Hindi: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद राधाकृष्णन के नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि राजग उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से बात करेगा। कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन पहले ही चुनाव के लिए एक संयुक्त ‘गैर-राजनीतिक’ उम्मीदवार खड़ा करने के अपने फैसले की घोषणा कर चुका है। पिछले महीने निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण आवश्यक हुआ उपराष्ट्रपति पद का चुनाव नौ सितंबर को होना है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown