इराकी मालवाहक पोत के चालक दल को कारवार बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई: परमेश्वर

इराकी मालवाहक पोत के चालक दल को कारवार बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई: परमेश्वर

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 04:30 PM IST

बेंगलुरु, 16 मई (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि ‘पाकिस्तान की घटना के बाद’ केंद्र सरकार के विशेष निर्देशों के तहत तटीय सुरक्षा अधिकारियों ने एक इराकी मालवाहक जहाज के चालक दल को कर्नाटक के कारवार बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई।

बंदरगाह के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इराकी मालवाहक जहाज के चालक दल को कारवार बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि उनमें पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिक शामिल थे।

उन्होंने बुधवार को कहा कि उनको वापस भेज दिया गया।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान की इस घटना के बाद भारत सरकार ने सभी सशस्त्र बलों और राज्य विभागों को विशेष निर्देश दिए हैं। इसलिए एक राज्य के तौर पर हमारे पास तटीय सर्वेक्षण बल है… उन्होंने (कारवार बंदरगाह पर इराकी मालवाहक पोत के चालक दल को उतरने से) रोक दिया।’’

परमेश्वर ने कहा कि स्वाभाविक रूप से भारत के जल क्षेत्र में प्रवेश देने से पहले प्रत्येक जहाज की जांच की जाएगी, इसलिए उन्होंने अच्छा काम किया है।

वरिष्ठ बंदरगाह अधिकारियों के अनुसार, इराक के अल जुबैर से रवाना हुआ यह पोत बिटुमेन लेकर कारवार में खड़ा था। इसके चालक दल में 15 भारतीय, एक पाकिस्तानी और दो सीरियाई नागरिक शामिल थे।

उन्होंने कहा कि मानक निरीक्षण प्रोटोकॉल और कड़ी सतर्कता के बाद, पोत पर पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिकों की मौजूदगी के कारण बंदरगाह अधिकारियों और तटीय सुरक्षा पुलिस ने सुरक्षा संबंधी कार्रवाई की।

संचार को प्रतिबंधित करने के लिए पोत के कप्तान के माध्यम से उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और माल उतारने तक उन्हें दो दिनों तक पोत पर ही रोके रखा गया। इसके बाद पोत अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गया।

भाषा संतोष मनीषा

मनीषा