मैदान में धूम मचाने वाली इस स्टार क्रिकेटर ने पास की 12वीं की परीक्षा, शेयर की मार्कशीट की फोटो, आप भीं देखें

Cricketer Shefali Verma Passed 12th Exam मैदान में धूम मचाने वाली इस स्टार क्रिकेटर ने पास की 12वीं की परीक्षा, शेयर की मार्कशीट की फोटो

  •  
  • Publish Date - May 14, 2023 / 01:27 PM IST,
    Updated On - May 14, 2023 / 01:27 PM IST

Shefali Verma Passed 12th Exam

Cricketer Shefali Verma Passed 12th Exam: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सीबीएसई की 12वीं कक्षा की मार्कशीट साझा की है, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इसे लेकर शेफाली ने अपनी खुशी भी जाहिर की है।

कौन हैं सुषमा खर्कवाल जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को चटा दी धूल, दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजेपेयी में आती थी स्कूटर से

अब ऑफिस में छलकेंगे जाम! बार बनाकर सर्व कर सकते है बीयर-वाइन, इस राज्य के कर्मचारियों को ही मंजूरी

दरअसल, कल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए थे। शेफाली ने भी इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी और इस परीक्षा में शेफाली ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। इसे लेकर शेफाली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें साझा की। पहली तस्वीर में वो हाथ में अपनी मार्कशीट लिए हुए नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी मार्कशीट दिखाई दे रही है। आखिरी तस्वीर में उनकी यादगार पारी खेलने के दौरान की तस्वीर है। इसे साझा करते हुए शेफाली ने लिखा-

Cricketer Shefali Verma Passed 12th Exam: “2023 में एक और बहुत ही खास 80+ स्मैश किया, लेकिन इस बार 12वीं बोर्ड में। मैं अपने परिणाम से बहुत खुश हूं और अपने पसंदीदा विषय क्रिकेट को अपना सब कुछ देने का इंतजार नहीं कर सकती।”