भुवनेश्वर, 24 जुलाई (भाषा) ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर बृहस्पतिवार को विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने अपना आंदोलन जारी रखा और कोरापुट में दक्षिण पश्चिमी डीआईजी कार्यालय के सामने 26 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजद के वरिष्ठ महासचिव और प्रवक्ता प्रदीप माझी ने आरोप लगाया कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ‘राज्य भर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है।’
माझी ने आरोप लगाया, ‘‘इस सप्ताह मलकानगिरी जिले में कुछ ही घंटों के अंदर 15 साल की एक लड़की के साथ दो बार दुष्कर्म किया गया। पहले उसे तीन बदमाशों ने उठाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घर लौटते समय एक ट्रक ड्राइवर ने फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया। तथाकथित डबल इंजन वाली सरकार में ऐसी शर्मनाक घटनाएं हो रही हैं।’’
माझी ने यह भी दावा किया कि नबरंगपुर जिले के रायगढ़ ब्लॉक की एक नर्सिंग छात्रा पर जयपुर कस्बे में एक बदमाश द्वारा हमला किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को उसे गंभीर हालत में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया।
माझी ने आरोप लगाया, ‘‘प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को थाने लाया गया, लेकिन उसे छोड़ दिया गया। इसके तुरंत बाद, बदमाश पीड़िता के गांव गया और उसे प्रताड़ित किया। बाद में, उसने जहर खा लिया और उसे एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया।’’
उन्होंने बताया, ‘‘बीजद राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक अपनी लड़ाई जारी रखेगी। कल बीजद की एक तथ्यान्वेषी टीम अविभाजित कोरापुट जिले का दौरा करेगी और दो बार दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता से मुलाकात करेगी।’’
भाषा यासिर रंजन
रंजन