ओडिशा में 10 वर्षों में 41 बांग्लादेशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए : मांझी

ओडिशा में 10 वर्षों में 41 बांग्लादेशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए : मांझी

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 06:47 PM IST

भुवनेश्वर, 10 मार्च (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को विधानसभा को सूचित किया कि पुलिस ने पिछले 10 वर्षों के दौरान राज्य में 41 बांग्लादेशियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।

भाजपा विधायक मानस कुमार दत्ता के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कुल 3,738 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की गई है।

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 1,649 अवैध बांग्लादेशी प्रवासी केंद्रपाड़ा में मिले, इसके बाद जगतसिंहपुर में 1,112, मलकानगिरी में 655, भद्रक में 199, नबरंगपुर में 106 और भुवनेश्वर में 17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासी मिले।

माझी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को तहसील, प्रखंड और पुलिस अधिकारियों की टीमें गठित करने को कहा है, ताकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जा सके और उन्हें उनके देश वापस भेजा जा सके।

उन्होंने विधानसभा को सूचित किया कि बालेश्वर जिले में अब तक किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी की पहचान नहीं की गयी है।

मुख्यमंत्री ने हालांकि कहा कि जिले में पांच बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं और मामले विचाराधीन हैं।

भाषा रंजन प्रशांत

प्रशांत