Shimla-Manali Tourists Crowd : शिमला-मनाली में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, आकर्षण का केंद्र बनी अटल टनल

Shimla-Manali Tourists Crowd : बर्फ से लदी अटल सुरंग को देखने की दीवानगी ने हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों- शिमला एवं मनाली में

  •  
  • Publish Date - December 25, 2023 / 09:35 PM IST,
    Updated On - December 25, 2023 / 09:40 PM IST

शिमला : Shimla-Manali Tourist Crowd : बर्फ से लदी अटल सुरंग को देखने की दीवानगी ने हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों- शिमला एवं मनाली में होटलों की बुकिंग 90 प्रतिशत तक पहुंचा दी है। हालत यह है कि एक ही दिन में रिकॉर्ड 28,210 वाहनों ने अटल सुरंग को पार किया। शनिवार को अटल सुरंग पर बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों ने बड़ी संख्या में अटल सुरंग का रुख किया है। लाहौल और स्पीति पुलिस ने सोमवार को कहा कि अकेले रविवार को रिकॉर्ड संख्या में 28,210 वाहनों ने अटल सुरंग को पार किया।

यह भी पढ़ें : Religion Conversion in Jashpur: क्रिसमस के दिन सैकड़ों लोगों ने हिंदू धर्म में की घर वापसी, भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर किया स्वागत 

पर्यटन से जुड़े कारोबारी उत्साहित

Shimla-Manali Tourist Crowd :  इससे पर्यटन गतिविधियों से जुड़े तमाम कारोबारी उत्साहित हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि स्थानीय मौसम कार्यालय ने 30-31 दिसंबर को मध्य पहाड़ियों में बारिश और ऊंची पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। हिमाचल होटल एवं रेस्तरां संगठन महासंघ (एफओएचएचआरए) के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि होटल के कमरों की बुकिंग लगभग 90 प्रतिशत चल रही है। इसके अलावा एक से छह जनवरी तक होने वाले मनाली कार्निवल भी साल के अंत में पर्यटकों की आमद बढ़ा सकता है।

सीएम सुक्खू ने कही ये बात

Shimla-Manali Tourist Crowd :  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, ”हम लाखों की संख्या में हिमाचल प्रदेश आए पर्यटकों का स्वागत करते हैं। आपदा के बाद हिमाचल फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए खड़ा हो गया है।” कुल्लू जिला मानसून के दौरान राज्य के सबसे अधिक आपदा प्रभावित जिलों में से एक था। राज्य की राजधानी शिमला में क्रिसमस से लेकर नए साल तक होने वाले कार्निवल ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है। सूफियाना संगीत, कव्वाली और संगीत समूहों का प्रदर्शन और नाटक आकर्षण का केंद्र हैं।

यह भी पढ़ें : Deputy CM Arun Sao ka Manch Toota: स्वागत के दौरान टूटा मंच, भरभरा कर जमीन पर गिर पड़े उपमुख्यमंत्री अरुण साव, देखें वीडियो 

पर्यटकों की संख्या बढ़ने से बढ़ी अव्यवस्था

Shimla-Manali Tourist Crowd :  हालांकि शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यातायात में अव्यवस्था की स्थिति बनी रही। शिमला पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पिछले 72 घंटों में शिमला में 55,345 वाहन आए। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि निगम ने अपने रिसॉर्ट्स में नए साल के जश्न के लिए गीत-संगीत और नृत्य से जुड़े कई तरह के कार्यक्रमों की पेशकश की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp