CUET-UG Exam: अकाउंटेंसी अभ्यर्थियों को फिर से मिलेगा मौका, पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न आने के बाद एनटीए ने लिया फैसला

CUET-UG exam: के उन उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा, जिन्होंने 13 से 16 मई के बीच एकाउन्टेंसी की परीक्षा दी थी, क्योंकि परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर के कुछ प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की गई थी

CUET-UG Exam: अकाउंटेंसी अभ्यर्थियों को फिर से मिलेगा मौका, पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न आने के बाद एनटीए ने लिया फैसला
Modified Date: May 20, 2025 / 10:12 pm IST
Published Date: May 20, 2025 9:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न में फिर से उपस्थित होने का अवसर
  • प्रश्नों के दो सेट के बीच चयन करने का विकल्प
  • 13 से 16 मई के बीच हुई थी एकाउन्टेंसी की परीक्षा

नयी दिल्ली: CUET-UG exam, सीयूईटी-यूजी के उन उम्मीदवारों को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा, जिन्होंने 13 से 16 मई के बीच एकाउन्टेंसी की परीक्षा दी थी, क्योंकि परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर के कुछ प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की गई थी। यह जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने दी है।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अधिसूचित पाठ्यक्रम और प्रश्न पत्र की रूपरेखा के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए, अकाउंटेंसी पेपर – जिसे 22 मई से लागू किया जाना है – छात्रों को यूनिट पांच के लिए प्रश्नों के दो सेट के बीच चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। शेष सामग्री यूनिट एक से चार को कवर करना जारी रखेगी।’’

read more: Samsung Washing Machine : बेहद कमाल की है Samsung की ये AI वाशिंग मशीन, बचाता है 70 प्रतिशत बिजली, महज इतने देकर ला सकते हैं घर

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘‘निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, जो अभ्यर्थी 13 से 16 मई तक पेपर दे चुके हैं, उन्हें या तो अपनी परीक्षा जारी रखने या संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न में फिर से उपस्थित होने का अवसर दिया जाएगा। एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस विकल्प का उपयोग करने की प्रक्रिया के बारे में बताएगा।’’

देश में स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए प्रवेश द्वार माने जाने वाले सीयूईटी-यूजी (साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा) में इस साल रिकॉर्ड 13.5 लाख आवेदन आए हैं। यह महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा 8 मई से स्थगित होने के बाद मंगलवार को शुरू हुई। पिछले साल से पैटर्न में बदलाव करते हुए, परीक्षा केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की जा रही है।

read more: जीएमआर एयरपोर्ट्स ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कार्गो परिचालन की जिम्मेदारी संभाली

read more:  उप्र सरकार का दावा : 1.26 लाख से अधिक वंचित बच्चों को दिलाया निजी स्कूलों में दाखिला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com