जयपुर में साइबर अपराध का आरोपी थाने से फरार

जयपुर में साइबर अपराध का आरोपी थाने से फरार

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 02:50 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 02:50 PM IST

जयपुर, 25 जून (भाषा) साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति जयपुर के साइबर थाने से फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

साइबर थाने के प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि सवाई माधोपुर के खंडार निवासी दीपक सिंह को रविवार को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा गया था।

उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात वह थाने की खिड़की से भाग निकला। कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश