भद्रक, 14 दिसंबर (भाषा) साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में संलिप्तता के आरोप में दिल्ली पुलिस ने ओडिशा के भद्रक जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने मामले की जांच के दौरान पाया कि कथित धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड भद्रक जिले में सक्रिय किया गया था।
इसके बाद दिल्ली पुलिस का एक दल भद्रक पहुंचा और शनिवार को भंडारीपोखरी थाना क्षेत्र में जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
भद्रक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज राउत ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को दिल्ली ले गई है।’ मामले की जांच जारी है।
भाषा सुमित नरेश
नरेश