दिल्ली में 2022 में साइबर अपराध के मामले लगभग दोगुने हुए: एनसीआरबी रिपोर्ट
दिल्ली में 2022 में साइबर अपराध के मामले लगभग दोगुने हुए: एनसीआरबी रिपोर्ट
नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में साइबर अपराध के मामले 2022 में लगभग दोगुने हो गए।
एनसीआरबी के 2022 के व्यापक अपराध आंकड़ों से पता चलता है कि ऐसे मामलों की संख्या 2021 में 345 थी जो 2022 में बढ़कर 685 हो गई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में साइबर अपराध के केवल 166 मामले सामने आए थे।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”हम साइबर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और समय-समय पर कई अभियान चलाए जा रहे हैं।’’
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



