हैदराबाद, पांच दिसंबर (भाषा) चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के कारण तेलंगाना के जिन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है, उनके जिलाधकारियों को राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि वे सतर्क रहें और दो जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक-एक टीम भेजें।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राहुल बोज्जा ने जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने पांच और छह दिसंबर को भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उपाय करने को कहा।
एनडीआरएफ की एक-एक टीम भद्राद्री-कोठागुडम और मुलुगु जिलों में भेजी जाएगी।
पानी के तेज प्रवाह की संभावना को देखते हुए निचले इलाकों और संपर्क मार्गों पर उचित एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा है।
उन्होंने सिंचाई, आपदा प्रबंधन, सड़क एवं भवन, पंचायती राज विभाग को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया।
यहां आईएमडी के मौसम केंद्र ने कहा कि पांच दिसंबर को अपराह्न एक बजे से 6 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे तक तेलंगाना के मुलुगु, भद्राद्री-कोठागुडम और खम्मम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
इसमें यह भी कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान सूर्यापेट, महबूबाबाद और वारंगल समेत विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
भाषा खारी दिलीप
दिलीप