7th pay commission, DA तो बढ़ाया गया लेकिन बकाया 3 किस्त का क्या होगा.. क्या एकमुश्त मिलेगी रकम? ऐसे दूर करें कन्फ्यूजन
7th pay commission, DA तो बढ़ाया गया लेकिन बकाया 3 किस्त का क्या होगा.. क्या एकमुश्त मिलेगी रकम? ऐसे दूर करें कन्फ्यूजन
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा तो कर दिया है लेकिन इसे लेकर कुछ कन्फ्यूजन भी है। डीए या डीआर 28 फीसदी की दर से दी जाएगी। ये मूल वेतन/पेंशन के 17% की मौजूदा दर में 11% की बढ़ोतरी को दिखाता है।
क्या है कन्फ्यूजन
कोरोना के कारण सरकार ने डीए और डीआर की तीन अतिरिक्त किस्तों को रोक लिया था। ये किस्तें एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 और एक जनवरी, 2021 से बकाया थीं।
पढ़ें- विदिशा हादसा: राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मंत्री नरोत्त…
अब सरकार ने इन तीनों किस्त को बहाल करने की बात कही है। इससे कई कर्मचारियों के बीच ये कन्फ्यूजन है कि सरकार तीनों किस्त की बकाया रकम का भुगतान करेगी।
पढ़ें- शादी में नाच रही नाबालिग लड़की पर बिगड़ी नियत, 5 बद…
सच ये है कि सरकार इन तीनों किस्त की बकाया रकम का भुगतान नहीं करेगी। सरकार की ओर से जारी बयान में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि बकाये का भुगतान नहीं किया जाएगा।
पढ़ें- इतिहास में आज, विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता…..
बयान के मुताबिक एक जनवरी, 2020 से 30 जून 2021 तक की अवधि के लिए डीए/डीआर दर मूल वेतन/पेंशन पर 17 प्रतिशत की दर पर बनी रहेगी। मतलब ये कि डीए और डीआर की बढ़ी हुई दर का जुलाई 2021 से भुगतान किया जाएगा।

Facebook



