मंहगाई भत्ते में इजाफे के बाद एक और खुशखबरी, इस दिन सरकारी कर्मचारियों के खाते में आएगी एरियर की राशि!

मंहगाई भत्ते में इजाफे के बाद एक और खुशखबरी, DA Hike and Arrears Amount Update : Money will Credit in Account on May Month

  •  
  • Publish Date - April 22, 2023 / 02:06 PM IST,
    Updated On - April 22, 2023 / 02:06 PM IST

चंडीगढ़ः DA Hike and Arrears Amount Update हरियाणा सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता (डीए) चार प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है।

Read More : एक पत्रकार कैसे बना भारतीय सिनेमा का महान फिल्मकार, ‘महाभारत’ का निर्माण करके रच दिया इतिहास 

हरियाणा सरकार के वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, डीए मूल वेतन पर मौजूदा 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। यह एक जनवरी, 2023 से प्रभावी होगा। आदेश के अनुसार, बढ़ा हुआ डीए अप्रैल के वेतन के साथ मिलेगा और जनवरी से मार्च, 2023 तक का बकाया मई में दिया जाएगा। वित्त विभाग ने एक अन्य आदेश में कहा कि प्रदेश सरकार ने महंगाई राहत (डीआर) भी चार प्रतिशत बढ़ा दी है, जो सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशन/पारिवारिक पेंशन वालों को दी जाती है।आदेश में कहा गया है डीआर भी मौजूदा मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन के 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है।

Read More : महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दूसरे जिले में फेंका सिर, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

एक जनवरी 2023 होगा बढ़ा हुआ डीए काउंट

DA Hike and Arrears Amount Update आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दोहरी खुशी एक साथ दी है। डीए 42 फीसदी करने के साथ उसकी काउंटिंग 1 जनवरी 2023 से करने के आदेश जारी किये हैं। यानि जनवरी से अप्रैल तक का भत्ता एक साथ एरियर के रूप में कर्मचारियों के खाते में डाला जाएगा। विभागीय जानकारी के मुताबिक हरियाणा में कुल 4 लाख 45 हजार 346 स्वीकृत पद हैं। लेकिन 2 लाख 62 हजार 849 पदों पर ही लोग जॅाब कर रहे हैं। शेष पद अभी खाली चल रहे हैं।