Central Employee DA Hike 2024
DA Hike Latest Update केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही एक और खुशखबरी मिल सकती है। सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। बर है कि केंद्रीय कर्मचारियों का डीए इस साल की दूसरी छमाही में 46 फीसदी पर पहुंच सकता है। इसी के साथ ही उनकी सैलरी में बंपर बढ़ोत्तरी हो सकती है। सरकार ने जनवरी से जून 2023 की पहली छमाही के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में चार फीसदी का इजाफा किया था।
Read More : IPL satta : आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था ये युवक, पुलिस ने दबोचा
DA Hike Latest Update दरअसल, सरकार हर छह महीने में कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अगर अगली बार चार फीसदी का इजाफा हुआ तो डीए 46 फीसदी पर पहुंच जाएगा। दरअसल, दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर 2023 लिए आने वाले दिनों में डीए में बढ़ोतरी का ऐलान होगा।
कहा जा रहा है कि सरकार इस बार डीए में बढ़ोतरी पर फैसला जल्द ले सकती है। सामान्य तौर पर सरकार इसकी मंजूरी सितंबर या अक्टूबर में देती है। लेकिन इस बार अगस्त में ऐलान की संभावना है। बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी होती है। पहली छमाही के लिए डीए में चार फीसदी इजाफा हुआ है।