दलाई लामा का उत्तराधिकारी : सरकार ने कहा कि वह धार्मिक मान्यताओं से जुड़े मामलों पर पक्ष नहीं रखती
दलाई लामा का उत्तराधिकारी : सरकार ने कहा कि वह धार्मिक मान्यताओं से जुड़े मामलों पर पक्ष नहीं रखती
नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने दलाई लामा की संस्था के बारे में 14वें दलाई लामा द्वारा जुलाई में जारी बयान को देखा है। इसके साथ ही उसने रेखांकित किया कि भारत सरकार आस्था एवं धार्मिक मान्यताओं से जुड़े मामलों पर कोई पक्ष नहीं रखती है।
विदेश राज्य मंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में बृहस्पतिवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उनसे सवाल किया गया था, ‘‘क्या यह सच है कि सरकार ने दलाई लामा के अपने उत्तराधिकार पर स्वयं निर्णय लेने के अधिकार का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया है?’’
इसके जवाब में विदेश राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘सरकार ने दलाई लामा की संस्था के संबंध में 14वें दलाई लामा द्वारा दो जुलाई 2025 को जारी वक्तव्य देखा है। भारत सरकार आस्था एवं धार्मिक मान्यताओं और परिपाटियों से जुड़े मामलों पर कोई पक्ष नहीं रखती है।’’
उन्होंने कहा कि सरकार ने सदैव भारत में सभी के लिए धार्मिक स्वतंत्रता को बरकरार रखा है और आगे भी ऐसा करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की स्थिति से चीनी पक्ष को भी अवगत करा दिया गया है।
भाषा
अविनाश मनीषा
मनीषा

Facebook



