कांग्रेस के उपवास से पहले दावत पर भाजपा का तंज – ये उपवास नहीं दलितों का उपहास

कांग्रेस के उपवास से पहले दावत पर भाजपा का तंज - ये उपवास नहीं दलितों का उपहास

कांग्रेस के उपवास से पहले दावत पर भाजपा का तंज – ये उपवास नहीं दलितों का उपहास
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: April 9, 2018 1:47 pm IST

नई दिल्ली। दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर एक दिनी उपवास की राजनीति कांग्रेस को भारी पड़ती दिख रही है। कांग्रेस पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं की उपवास पर जाने से पहले छोले-भटूरे खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देशभर में हड़कंप मच गया। जैसे ही तस्वीरें न्यूज चैनलों की सुर्खियां बनी वैसे ही भापजा-कांग्रेस पर हमलावर हो गई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए। संबित ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए का पहले खाया पेट भरकर भटूरा-छोला और फिर पहंुच गए करने उपवास बिन बदले चोला। 

देखें – 

कांग्रेस पर तंजात्मक अंदाज में हमला करते हुए पात्रा ने कहा कि छोले-भटूरे उपवास किया जा रहा है, जो गरीबों और दलितों के उपहास जैसा है। दरअसल कांग्रेस ने देशभर में दलितों पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ सोमवार को एक दिनी उपवास किया है। इस उपवास में शामिल होने खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बकायदा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आर्शिवाद लेकर राजघाट पहुंचे थे।

यही भी पढ़ें – उपवास से पहले छोले-भटूरे उड़ाते नजर आए कांग्रेसी, तस्वीरें वायरल

पात्रा ने कांग्रेस पर महात्मा गांधी के अत्याग्रह के आदर्शों को छलनी करने का आरोप लगाया, संबित ने कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश और दलितों के साथ जो मजाक किया है, उसके लिए देश उनको कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा राहुल गांधी देश में परिवर्तन लाने की बात करते है, लेकिन सच्चाई यह है कि वे सुबह जल्दी उठ नहीं सकते और एक टाइम का खाना छोड़ नहीं सकते। भाजपा प्रवक्ता ने कहा बात छोले-भटूरे खाने की नहीं बल्कि कांग्रेस की सत्ता की भूख दिखाती है। 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में