नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) नृत्य नाटिका ‘मुंबई स्टार’ 14-15 जून को यहां कमानी ऑडिटोरियम में किस्सागोई, हावभाव और संगीत थिएटर के माध्यम से सपनों, दृढ़ संकल्प और किस्मत की कहानी को बयां करेगी।
‘द ड्रैगन रोज’ प्रोजेक्ट द्वारा मंचित यह नृत्य संगीतमय नाटिका आदित्य बिड़ला समूह के आद्यम थिएटर के एक भाग के रूप में महाराष्ट्र के एक तटीय गांव के युवा डांसर देव की कहानी पर आधारित है। यह युवक अपनी मां के सपने और बड़ा बनने के जुनून के साथ मुंबई आता है।
इस नृत्य नाटिका में आठ गीत होंगे। गीत इशिता अरुण द्वारा लिखे गए हैं और ध्रुव घनेकर द्वारा संगीतबद्ध किए गए हैं।
स्टूडियो संस्करण में सुनिधि चौहान, नक्श अजीज़, कुणाल गंजावाला, रवि चारी और स्टोनी साइको जैसे प्रसिद्ध कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे। वहीं गीतों को नर्तकों और कलाकारों की टोली द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, जिनमें अवेनव मुखर्जी, अभिषेक चोकसी, आरुषि निगम और जयेश सारंगे शामिल हैं।
मूल रूप से टोक्यो स्थित मिन-ऑन कॉन्सर्ट एसोसिएशन के लिए देविका शहानी की ‘द ड्रैगन रोज प्रोजेक्ट’ द्वारा लिखित और संकल्पित इस पटकथा को आकर्ष खुराना और अर्घ्य लाहिड़ी द्वारा पुनः परिकल्पित किया गया है।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश