Darakhshan Andrabi on Waqf Amendment Bill || Image- IBC24 News File
Darakhshan Andrabi on Waqf Amendment Bill: श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के विकास में मदद करेगा और इसमें मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर वक्फ के पास इतनी जमीन है, तो फिर मुस्लिम समुदाय के कई लोग गरीब क्यों हैं? अगर वक्फ बोर्ड का प्रबंधन सही तरीके से किया जाए और उसे जवाबदेह बनाया जाए, तो मुसलमानों का विकास संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विधेयक मुसलमानों के कल्याण के लिए लाया गया है, इसमें किसी के खिलाफ कोई प्रावधान नहीं है।
#WATCH | Srinagar, J&K | On Waqf Amendment Bill tabled in the Lok Sabha today, BJP leader & Chairperson of J&K Waqf Board, Dr Darakhshan Andrabi, says, “It doesn’t seem that the bill presented in the Parliament is against Muslims… If the Waqf has so much land, then why are so… pic.twitter.com/wwhRl4hnFC
— ANI (@ANI) April 2, 2025
Darakhshan Andrabi on Waqf Amendment Bill: गौरतलब है कि इससे पहले, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 पेश करते हुए कुछ अहम सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल गरीब मुसलमानों की शिक्षा, चिकित्सा, कौशल विकास और रोजगार के लिए क्यों नहीं किया गया?
उन्होंने पूछा कि अब तक वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग क्यों नहीं हुआ और उनकी आय का लाभ गरीबों तक क्यों नहीं पहुंचा? रिजिजू ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार मुसलमानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है, लेकिन विपक्ष इसे लेकर सवाल खड़ा कर रहा है।
Union Minister Kiren Rijiju says, “…The Waqf Bill is not interfering in any religious system, any religious institution, or any religious practice in any way…”#WaqfBill | #Waqf | #LokSabha | @MIB_India | @PIB_India | @sansad_tv | @MOMAIndia| @mpa_india pic.twitter.com/jKb6mQGmwb
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 2, 2025
Darakhshan Andrabi on Waqf Amendment Bill: बता दें कि, यह विधेयक 1995 के वक्फ अधिनियम में संशोधन करेगा। इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है। वक्फ बोर्डों की दक्षता बढ़ाने, पंजीकरण प्रक्रिया सुधारने और वक्फ संपत्तियों के रिकॉर्ड प्रबंधन में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
इसके अलावा, रिजिजू ने लोकसभा में “मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024” भी पेश किया। इस विधेयक को पिछले साल अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति ने इसकी जांच की थी। सरकार का कहना है कि इन विधेयकों से वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल होगा और मुस्लिम समुदाय को अधिक लाभ मिलेगा।