Darakhshan Andrabi on Waqf Bill: इस मुस्लिम महिला नेता ने किया वक़्फ़ विधेयक का स्वागत.. कहा, बिल में कौम के खिलाफ कुछ नहीं, पढ़ें बयान

यह विधेयक 1995 के वक्फ अधिनियम में संशोधन करेगा। इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है। वक्फ बोर्डों की दक्षता बढ़ाने, पंजीकरण प्रक्रिया सुधारने और वक्फ संपत्तियों के रिकॉर्ड प्रबंधन में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 08:34 PM IST

Darakhshan Andrabi on Waqf Amendment Bill || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • AIMPLB ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को भेदभावपूर्ण बताया।
  • AIMPLB ने विधेयक के खिलाफ देशभर में आंदोलन की चेतावनी दी।
  • AIMPLB महासचिव ने संयुक्त संसदीय समिति की प्रक्रिया को धोखा कहा।

Darakhshan Andrabi on Waqf Amendment Bill: श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के विकास में मदद करेगा और इसमें मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है।

Read More: MP Naxalites Encounter: 14-14 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर.. स्पेशल हॉक फ़ोर्स ने किया एनकाउंटर

क्या कहा दरख्शां अंद्राबी ने?

उन्होंने कहा कि अगर वक्फ के पास इतनी जमीन है, तो फिर मुस्लिम समुदाय के कई लोग गरीब क्यों हैं? अगर वक्फ बोर्ड का प्रबंधन सही तरीके से किया जाए और उसे जवाबदेह बनाया जाए, तो मुसलमानों का विकास संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विधेयक मुसलमानों के कल्याण के लिए लाया गया है, इसमें किसी के खिलाफ कोई प्रावधान नहीं है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बयान

Darakhshan Andrabi on Waqf Amendment Bill: गौरतलब है कि इससे पहले, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 पेश करते हुए कुछ अहम सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल गरीब मुसलमानों की शिक्षा, चिकित्सा, कौशल विकास और रोजगार के लिए क्यों नहीं किया गया?

उन्होंने पूछा कि अब तक वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग क्यों नहीं हुआ और उनकी आय का लाभ गरीबों तक क्यों नहीं पहुंचा? रिजिजू ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार मुसलमानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है, लेकिन विपक्ष इसे लेकर सवाल खड़ा कर रहा है।

विधेयक का मकसद क्या है?

Darakhshan Andrabi on Waqf Amendment Bill: बता दें कि, यह विधेयक 1995 के वक्फ अधिनियम में संशोधन करेगा। इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है। वक्फ बोर्डों की दक्षता बढ़ाने, पंजीकरण प्रक्रिया सुधारने और वक्फ संपत्तियों के रिकॉर्ड प्रबंधन में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

Read Also: Boys Fighting Viral Video: एक ही लड़की के लिए आपस में भिड़े दो दोस्त, सड़क पर जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हो रहा वीडियो 

अतिरिक्त विधेयक भी पेश

इसके अलावा, रिजिजू ने लोकसभा में “मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024” भी पेश किया। इस विधेयक को पिछले साल अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति ने इसकी जांच की थी। सरकार का कहना है कि इन विधेयकों से वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल होगा और मुस्लिम समुदाय को अधिक लाभ मिलेगा।

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 क्या है?

यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाने और अवैध कब्जों को रोकने के लिए लाया गया है।

इस विधेयक का विपक्ष क्यों विरोध कर रहा है?

विपक्ष का कहना है कि सरकार वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण 6 महीने में पूरा करने की शर्त रख रही है, जो व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।

नए विधेयक में वक्फ बोर्ड में क्या बदलाव किए गए हैं?

अब बोर्ड में शिया, सुन्नी, बोहरा, पिछड़े मुस्लिम, महिलाएं और 4 गैर-मुस्लिम सदस्य भी हो सकते हैं, जिनमें से 2 महिलाएं अनिवार्य होंगी।