अहमदाबाद, एक फरवरी (भाषा) अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में सोमवार सुबह सड़क पर एक तेंदुआ मृत पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के शरीर पर मिले जख्म के निशान से यह संकेत मिलता है कि यह किसी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे इसकी मौत हो गई।
अहमदाबाद की उप वन संरक्षक सक्किरा बेगम ने बताया कि सनाथाल चौराहे के पास यह तेंदुआ मिला है। अहमदाबाद शहर के इतने समीप तेंदुए की मौजूदगी असामान्य है। वन विभाग ने इसके पंजों के निशानों का विश्लेषण करने और यह किस तरफ से शहर में आया, इसका पता लगाने के लिए दल तैनात किया है।
अधिकारी ने बताया कि बताया कि मृत तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 2016 की गणना के अनुसार गुजरात में 1,395 तेंदुए हैं।
भाषा स्नेहा प्रशांत
प्रशांत