बेंगलुरु में कोविड-19 से मृत्यु दर, देश के अन्य प्रमुख शहरों के मुकाबले सबसे कम: स्वास्थ्य मंत्री

बेंगलुरु में कोविड-19 से मृत्यु दर, देश के अन्य प्रमुख शहरों के मुकाबले सबसे कम: स्वास्थ्य मंत्री

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 05:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बेंगलुरु,18 नवंबर (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.1 प्रतिशत है और यह देश के सभी प्रमुख शहरों के मुकाबले सबसे कम है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर के. ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ मंगलवार को शहर में 3,36,880 लोगों के संक्रमण मुक्त होने और 17,707 उपचाराधीन मामलों के साथ शहर में संक्रमण से ठीक होने की दर 93.94 प्रतिशत रही और उपचाराधीन मामलों की दर 4.93 प्रतिशत रही।’’

राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 1,336 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 8,64,140 हो गए और संक्रमण से 16 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 11,557 हो गई।

भाषा

शोभना नरेश

नरेश