मिजोरम के लॉन्गतलाई में आंत्रशोथ से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई

मिजोरम के लॉन्गतलाई में आंत्रशोथ से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 09:48 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 09:48 PM IST

आइजोल, 16 नवंबर (भाषा) दक्षिण मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले के एक गांव में आंत्रशोथ (गैस्ट्रोएंटेराइटिस) या जल जनित बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि यह प्रकोप के बारे में माना जा रहा है कि यह म्यांमा से आए आगंतुकों के माध्यम से फैला है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का मामला चार नवंबर को कखिचुआ नामक एक छोटे से गांव में मिला। इस गांव में लगभग 130 परिवार रहते हैं और यह म्यांमा की सीमा से लगा हुआ है।

लॉन्गतलाई जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. माल्सावमतलुआंगा ने बताया कि तब से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 84 अन्य लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं।

उन्होंने कहा कि 11 नवंबर से गांव में एक मेडिकल टीम तैनात है और प्रकोप को और फैलने से रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने लोगों से पेट दर्द और दस्त जैसे लक्षणों के प्रति सतर्क रहने और इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य कर्मियों से परामर्श लेने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा दल निगरानी और उपचार जारी रखेगा।

दक्षिण मिजोरम के सियाहा जिले में भी आंत्रशोथ का प्रकोप देखा गया, जो म्यांमा की सीमा से लगा हुआ है, तथा 13 नवंबर तक जिले में इस बीमारी से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि लॉन्गतलाई के उपायुक्त डोनी लालरुआत्संगा ने रविवार को काकिछुआ गांव का दौरा किया और चल रहे प्रतिक्रिया उपायों का निरीक्षण किया तथा स्थिति का जायजा लिया।

बयान में कहा गया है कि डीसी ने निवासियों को बताया कि गांव को नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और म्यांमा सीमा पर आवाजाही दो महीने के लिए प्रतिबंधित कर दी गई है ।

भाषा तान्या नरेश रंजन

रंजन