Darjeeling Landslide News Update| Photo Credit: IBC24
Darjeeling Landslide News Update: दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। आपदा प्रबंधन कर्मियों ने सोमवार को भी बचाव अभियान जारी रखा क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं और हजारों पर्यटक कटे हुए पहाड़ी इलाकों में फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि रविवार देर रात एक और शव बरामद होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ गई। उन्होंने कहा कि, ‘स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। कई लोग अब भी लापता हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। लगातार हो रही बारिश से बचाव अभियान में बाधा आ रही है।’
Darjeeling Landslide News Update: अधिकारियों ने बताया कि मात्र 12 घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने दार्जिलिंग की पहाड़ियों और तलहटी में स्थित डुआर्स क्षेत्र को तबाह कर दिया है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में दार्जिलिंग के मिरिक, सुखियापोखरी और जोरेबंगलो तथा जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के नेतृत्व में बचाव अभियान विभिन्न स्थलों पर जारी है तथा मलबे के नीचे फंसे लोगों का पता लगाने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक अधिकारी ने कहा, ’40 से ज्यादा भूस्खलन स्थलों पर मलबा हटाने का काम जारी है। हमारी टीमें मिरिक-दार्जिलिंग और सुखियापोखरी सड़कों पर यातायात पुन: बहाल करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं।’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिन में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी।
Darjeeling Landslide News Update: एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) और स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय करके राहत शिविर स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा, ‘सभी विस्थापित परिवारों को भोजन, कंबल, दवाइयां और पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।’ दार्जिलिंग पहाड़ियों का प्रशासन करने वाली अर्ध-स्वायत्त संस्था जीटीए के एक अधिकारी ने कहा कि आपदा के 24 घंटे बाद भी कई बस्तियों से सड़क संपर्क टूटा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘पूरी ढलानें धंस गई हैं, पुल बह गए हैं और सड़कों का बड़ा हिस्सा कीचड़ में दब गया है। कुछ अंदरूनी गांवों तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ सकती है।’ तलहटी में स्थित सिलीगुड़ी जाने वाली मुख्य सड़कें अवरुद्ध होने से दुर्गा पूजा की छुट्टियों के लिए पहाड़ों पर गए सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं।
Darjeeling Landslide News Update: एक अधिकारी ने बताया कि वैकल्पिक मार्गों से उन्हें समूहों में सिलीगुड़ी पहुंचने में मदद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह तक क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है तथा दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा, ‘संतृप्त मिट्टी और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए, फिर से भूस्खलन का खतरा अब भी बना हुआ है।’